Technical Tech

Mobile,Rtgs,Bank,games,Neft,ATM,News,History,Banking,pesa kese Kamaye,Net banking,online money,ICICI,SBI,Mobile update,PAYTM,Online Pesa kese,make money,mobile tips,kamaye,Education,computer,science,technical tech,Leptop Deskstop solutions,best idea,Mobile tips,android,Software,latest news,jobs,Amazing fect,Money transfer app,whatsapp And facebook

Responsive Ads Here

Monday, 20 May 2019

Whats is ATM ? ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम

Whats is ATM ? ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम

ATM - Automated Teller Machine
ऑटोमेटेड टेलर मशीन

एक Automatic Banking Machine है यह एक इलेक्ट्रॉनिक 
मशीन हैं,जिसका उपयोग मुख्य रूप से bank द्वारा ग्राहक को 
सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाता है ,इसके साथ जो की 
सभी customer को अपने Basic Transactions को पूर्ण 
करने के लिए मदद करता है और वो भी बिना किसी Bank 
Representatives के help के इससे पहले 1960 के दशक 
में एटीएम (ATM) को बैंकोग्राफ नाम से जाना जाता था  इसके
आविष्कार का श्रेय जॉन शेफर्ड बैरन (John Shepherd-
Barron) को दिया जाता है.उनका जन्म ब्रिटिशकालीन भारत में
23 जून 1925 को मेघालय के शिलॉन्ग में हुआ था
आज हम आपको बताएंगे की एटीएम का काम से कैश (Cash)
निकालना या बैलेंस चेक ( Balance Enquirie) करना ही नहीं है,
इसके अलावा भी बैंकों द्वारा एटीएम मशीन की सहायता से बहुत
सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है, इसमें आपको किसी बैंक की
शाखा या बैंक में जाए बिना भी कर सकते हैं, आप ब्रांच के किसी
भी ( ATM Machine ) एटीएम में जाकर इन सुविधाओं का लाभ
उठा सकते हैं आइए जानते हैंइन  प्रमुख 10 सुविधाओं के बारे में 
जो बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं
Whats is ATM, ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम,atm kya hai
Whats is ATM ? ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम
1.पैसे निकालने (Cash Withdraw ) तथा बैलेंस चेक 
( Balance Enquiry ) करने के लिए
एटीएम मशीन मुख्य रूप से ग्राहकों द्वारा पैसा निकालने तथा बैलेंस की जानकारी प्राप्त  करने के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है एटीएम मशीन द्वारा आप अपने खाते में पड़ा बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) भी निकाल सकते हैं एटीएम मशीन द्वारा 1 दिन में आप 10000 से 20000 तक की राशि की निकासी (Withdraw) कर सकते हैं।

2. कैश डिपॉजिट (Cash Doposite) की सुविधा

 Whats is ATM ,ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम,atm kya hai,atm card,amt machine
कॅश डिपॉजिट cash diposite की सुविधा 

एटीएम मशीन से (Cash Withdraw) पैसे निकालने के साथ साथ बैंकों द्वारा आपको बिना किसी ब्रांच में जाए एटीएम मशीन द्वारा Cash डिपॉजिट कर सकते हैं इसमें आप एटीएम मशीन द्वारा 1 दिन में 49900 Rs. तक की राशि एटीएम से  bank account  मे जमा करा सकते हैं, इसके लिए बैंक द्वारा निश्चित चार्ज भी लगाया जाता है यह सुविधा कुछ Bank को छोड़कर  लगभग सभी बैंकों में उपलब्ध है।

3. Card to Card Cash Transfer (कार्ड टू कार्ड कैश ट्रांसफर करना )

कुछ बैंकों द्वारा कार्ड टू कार्ड केश ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है इनमें एसबीआई (SBI) ओर केनरा बैंक द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक में जाकर अपने खाते का रजिस्टर (Register) करवाना पड़ता है, इस सुविधा द्वारा जो 40000 रुपए तक का ट्रांसफर कर सकते हैं, इसमें ग्राहक (Account Holder) अपने एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसों का ट्रांसफर कर सकता है

4. मोबाइल फोन का रिचार्ज ( Mobile phone Recharge) 

 Whats is ATM,ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम,atm ki janklari,atm kya hai
mobile phone recharge 

ATM Machine (एटीएम मशीन) द्वारा आप अपने मोबाइल फोन में बैलेंस (Balance) भी कर सकते है कुछ बैंकों द्वारा अपने एटीएम मशीन द्वारा मोबाइल का प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज कर सकते है, यह सुविधा अभी कुछ बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं, जिनमें एसबीआई SBI Bank and HDFC Bank एचडीएफसी मुख्य है

5. चेक बुक (Chaque Book) अप्लाई करने के लिए

अगर आपको चेक बुक की जरूरत है, तो आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है आप एटीएम मशीन द्वारा चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट लगा सकते हैं बैंक द्वारा  यह सुविधा  उपलब्ध  करवाई जाती है  जिससे  आप  एटीएम से चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं 

6. बिल का भुगतान  ( Bill payment )करने के लिए

आप  ( ATM ) एटीएम मशीन की सहायता से बिजली का बिल, पानी, गैस तथा टेलीफोन के बिल का भुगतान कर सकते हैं , यह सुविधा ( SBI bank ) एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाई है, इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक की वेबसाइट पर जाकर  (ATM Card) डेबिट कार्ड को इस सुविधा के लिए रजिस्टर करवाना पड़ता है

7.( Loan Apply ) ऋण के लिए आवेदन करना



 Whats is ATM ? ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम,atm kya hai,atm in hindi,
ऋण के लिए आवेदन करना 

जी हां देख तो अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप एटीएम 
द्वारा लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं यह सुविधा आईसीसीआई 
तथा एचडीएफसी बैंक मैं उपलब्ध है आईसीसीआई बैंक द्वारा ग्राहकों को एटीएम द्वारा 15 लाख रुपए तक के लोन ( Instant personal loan) के लिए एटीएम द्वारा आवेदन कर सकते हैं

8.( Insurance Premium ) बीमा राशि जमा करने के लिए

आप एटीएम के द्वारा इंश्योरेंस प्रीमियम राशि भी जमा करा सकते हैं,यह सुविधा ( SBI )एसबीआई तथा (ICICI) आईसीसीआई बैंक द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाती है जिससे आप ( LIC )भारतीय जीवन बीमा निगम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (HDFC) एचडीएफसी बीमा किस्त आदि जमा करवा सकते हैं बैंकों द्वारा उनके साथ अनुबंध किया हैं जिससे आप एटीएम से किस्त का भुगतान कर सकते हैं

9. Tax Payment कर का भुगतान करना

हम बैंक के एटीएम द्वारा टैक्स का भुगतान कर सकते हैं, इनमें Self Assessment tax, Advance Tax, Regular Assessment Tax आदि का भुगतान कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर एटीएम मशीन से कर का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड को रजिस्टर करवाना पड़ता है, एटीएम से ( Tax ) कर का भुगतान करने पर आपको एक (SIN ) एस आई एन नंबर वाली स्लिप जारी की जाती है उसे (SIN) नंबर को 24 घंटे के अंदर बैंक की वेबसाइट पर ( Submit )सबमिट करना पड़ता है

10. FD फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा

 Whats is ATM ? ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम,atm kya hai,atm ki jankari,fixed diposite
फिक्स्ड डिपोसिट की सुविधा 
बैंक के एटीएम द्वारा आप फिक्स डिपोजिट सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं फिलहाल यह सुविधा अभी आईसीसीआई बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है, उसके लिए बैंक में आपका (Saving Account) सेविंग अकाउंट या (Salary Account ) सैलरी अकाउंट होना जरूरी है, आप बैंक के ब्रांच के किसी भी एटीएम में जाकर ( ATM Machine ) एटीएम मशीन के मेनू में जाकर फिक्स डिपोजिट ऑप्शन में जाकर एफडी के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसमें आपको एफडी की अवधि राशि वर्ष आदि का चयन करके कंफर्म करना पड़ता है

1 comment:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete