NEFT क्या है और कैसे करें आइए जानते हैं Shortcut मैं
NEFT - National Electronics Fund Transfer
(राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण)
⇒एक ऐसा देश व्यापी इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जिसके माध्यम से पैसों लेनदेन एक बैंक से दूसरे बैंक के साथ आसानी से और सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है,इसकी शुरुआत 2005 में हुई थी इससे दो प्रकार से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं इसकेमाध्यम से mobile banking या ऑफलाइन तरीके से शाखा में जाकर Neft कर सकते हैं !
इसमें 1 Rs से लेकर 200000 तक राशि का लेन देन कर सकते हैं ! इसमें पैसा एक Bank से दूसर Neft Enabled Bank मैं individual basis मैं भेजा जाता है |
IMPORTANT
1. NEFT करने के लिए आपको Bank द्वारा Charge लगाया जाता है जोकि ₹2.50 से लेकर 25 रुपए तक राशि के अनुसार होता है Neft प्राप्त करने वाले recipient bank किसी का charge नहीं करती है !
2.IMPS और RTGS की तुलना में NEFT से पैसा ट्रांसफर करने में थोड़ा ज्यादा Time लगता है !
3.Neft hourly batches पर काम करती है इसके साथ 8 से 6 बेंच होते हैं प्रत्येक batches 1 घंटे का होता है एक के बाद एक काम करने के लिए इसलिए पैसों को transfer किया जाता है monday से
Saturday.
⇒ Offline Basis पर NEFT करना
NEFT क्या है What is NEFT और कैसे करें |
· जिस किसी व्यक्ति फार्म या संस्था को Neft के माध्यम से पैसों को भेजना है उसके लिए हमें निम्न जानकारी की
आवश्यकता होती है !
1.Account Name Holder- इसमें जिस व्यक्ति या फार्म या संस्था का नाम आएगा जो कि बैंक में रजिस्टर्ड हो beneficiary ( लाभार्थी ) की जगह लिखा जाएगा
2.Bank Account Number - बैंक मैं प्रत्येक का अपना एक अलग अकाउंट नंबर होता है जिससे जिसकी आधार पर हम बैंक से पैसों का लेनदेन तथा अन्य Trasction करते हैं !
3.Bank IFSC Code - हर एक bank branch का अपना एक unique code होता है जो कि 11 character का होता है
4.Bank Branch Address - इसमें किसी भी बैंक की अपनी अलग अलग जगह पर छोटी बड़ी ब्रांच होती हैं इसके माध्यम से banking कार्य करता है !
5.Account Type- बैंक में 4 प्रकार के खातों के प्रकार होते हैं
A) चालू खाता – Current Account
B) बचत खाता- Savings Account
C) आवर्ती जमा खाता- Recurring Deposit Account
D) सावधि जमा खाता- Fixed Deposit Account
6.Amount - इस जगह मे वह Amount आएगा जो कि आपको सामने वाले को Transfer करना है Online(mobile banking,bank website) तथा Offline (Bank branch) दोनों तरीके से NEFT करने के लिए आपको जिसे पैसा भेजना है उसकी निम्न जानकारी होना आवश्यक है!
⇒ Online basis पर NEFT करना
ऑनलाइन तरीके से RTGS या NEFT करने के लिए आपका बैंक की वेबसाइट या Bank Apps पर साईन ईन करना जरूरी है !
NEFT क्या है What is NEFT और कैसे करें |
1. आपको जिस व्यक्ति को Fund Transfer करना है उसे Payee अथवा Beneficiary Customer के रूप में अपने Account में Add करना होता है जहाँ आपको उस customer के विषय में सारी जानकारी प्रदान करनी होती है और उसके बाद Bank, उस Beneficiary की Details को Check करता है. इस काम के लिए Bank को Beneficiary की Detail Check करने में लगभग 12-24 घंटें का समय लगता है bank द्वारा beneficiary customer को Activate कर दिया जाता है इसके बाद आपको हर बार beneficiary add नही करना पड़ता है ओर आप Fund का Transfer कर सकते हैं
ᐅ इसके लिए आपको करने के लिए निम्न जानकारी होना आवश्यक पड़ती है
⇒Beneficiary name(लाभार्थी का नाम)
⇒Bank A/c No.( खाता संख्या)
⇒Bank IFSC code
⇒Bank Branch ( बैंक शाखा )
⇒Account type (खाता प्रकार )
ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मैं किसी को भी पैसा भेजना है या प्राप्त करना है तो हमें इन सब की जानकारी होना आवश्यक है तभी हम NEFT या RTGS कर सकते हैं
⇒NEFT CHARGES
NEFT करने के लिए आपको Bank द्वारा Charge लगाया जाता है जोकि ₹2.50 से लेकर 25 रुपए तक राशि के अनुसार होता है
NEFT क्या है What is NEFT |
⇒Benefits of NEFT
NEFT क्या है What is NEFT |
---------------------------------------------------------------------------------
दोस्तों आशा करते हैं की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप हमें अपने विचार कमेंट करके बता सकते हैं हमारी कोशिश यही रहेगी हम आपको इससे भी best जानकारी दे सकूं आपको। साथ ही इस जानकारी को आप अपने friends के साथ share जरुर करे ।
😊THANK YOU😊
No comments:
Post a Comment