Whats is ATM ? ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम
ATM - Automated Teller Machine
ऑटोमेटेड टेलर मशीन
ऑटोमेटेड टेलर मशीन
मशीन हैं,जिसका उपयोग मुख्य रूप से bank द्वारा ग्राहक को
सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाता है ,इसके साथ जो की
सभी customer को अपने Basic Transactions को पूर्ण
करने के लिए मदद करता है और वो भी बिना किसी Bank
Representatives के help के। इससे पहले 1960 के दशक
में एटीएम (ATM) को बैंकोग्राफ नाम से जाना जाता था इसके
Barron) को दिया जाता है.उनका जन्म ब्रिटिशकालीन भारत में
23 जून 1925 को मेघालय के शिलॉन्ग में हुआ था।
आज हम आपको बताएंगे की एटीएम का काम से कैश (Cash)
निकालना या बैलेंस चेक ( Balance Enquirie) करना ही नहीं है,
इसके अलावा भी बैंकों द्वारा एटीएम मशीन की सहायता से बहुत
सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है, इसमें आपको किसी बैंक की
शाखा या बैंक में जाए बिना भी कर सकते हैं, आप ब्रांच के किसी
भी ( ATM Machine ) एटीएम में जाकर इन सुविधाओं का लाभ
उठा सकते हैं आइए जानते हैं, इन प्रमुख 10 सुविधाओं के बारे में
जो बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं ।
Whats is ATM ? ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह 10 जरूरी काम |
( Balance Enquiry ) करने के लिए
एटीएम मशीन मुख्य रूप से ग्राहकों द्वारा पैसा निकालने तथा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है एटीएम मशीन द्वारा आप अपने खाते में पड़ा बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) भी निकाल सकते हैं एटीएम मशीन द्वारा 1 दिन में आप 10000 से 20000 तक की राशि की निकासी (Withdraw) कर सकते हैं।
एटीएम मशीन से (Cash Withdraw) पैसे निकालने के साथ साथ बैंकों द्वारा आपको बिना किसी ब्रांच में जाए एटीएम मशीन द्वारा Cash डिपॉजिट कर सकते हैं । इसमें आप एटीएम मशीन द्वारा 1 दिन में 49900 Rs. तक की राशि एटीएम से bank account मे जमा करा सकते हैं, इसके लिए बैंक द्वारा निश्चित चार्ज भी लगाया जाता है यह सुविधा कुछ Bank को छोड़कर लगभग सभी बैंकों में उपलब्ध है।
3. Card to Card Cash Transfer (कार्ड टू कार्ड कैश ट्रांसफर करना )
कुछ बैंकों द्वारा कार्ड टू कार्ड केश ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है इनमें एसबीआई (SBI) ओर केनरा बैंक द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक में जाकर अपने खाते का रजिस्टर (Register) करवाना पड़ता है, इस सुविधा द्वारा जो 40000 रुपए तक का ट्रांसफर कर सकते हैं, इसमें ग्राहक (Account Holder) अपने एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसों का ट्रांसफर कर सकता है ।
ATM
Machine (एटीएम मशीन) द्वारा आप अपने मोबाइल फोन में बैलेंस (Balance) भी कर सकते है कुछ बैंकों द्वारा अपने एटीएम मशीन द्वारा मोबाइल का प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज कर सकते है, यह सुविधा अभी कुछ बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं, जिनमें एसबीआई SBI Bank and HDFC Bank एचडीएफसी मुख्य है
5. चेक बुक (Chaque Book) अप्लाई करने के लिए
अगर आपको चेक बुक की जरूरत है, तो आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है आप एटीएम मशीन द्वारा चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट लगा सकते हैं बैंक द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जिससे आप एटीएम से चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
6. बिल का भुगतान ( Bill payment )करने के लिए
आप ( ATM ) एटीएम मशीन की सहायता से बिजली का बिल, पानी, गैस तथा टेलीफोन के बिल का भुगतान कर सकते हैं , यह सुविधा ( SBI bank ) एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाई है, इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक की वेबसाइट पर जाकर (ATM Card) डेबिट कार्ड को इस सुविधा के लिए रजिस्टर करवाना पड़ता है ।
जी हां देख तो अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप एटीएम
द्वारा लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं यह सुविधा आईसीसीआई
तथा एचडीएफसी बैंक मैं उपलब्ध है आईसीसीआई बैंक द्वारा ग्राहकों को एटीएम द्वारा 15 लाख रुपए तक के लोन ( Instant personal loan) के लिए एटीएम द्वारा आवेदन कर सकते हैं
8.( Insurance Premium ) बीमा राशि जमा करने के लिए
आप एटीएम के द्वारा इंश्योरेंस प्रीमियम राशि भी जमा करा सकते हैं,यह सुविधा ( SBI )एसबीआई तथा (ICICI) आईसीसीआई बैंक द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाती है जिससे आप ( LIC )भारतीय जीवन बीमा निगम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (HDFC) एचडीएफसी बीमा किस्त आदि जमा करवा सकते हैं बैंकों द्वारा उनके साथ अनुबंध किया हैं जिससे आप एटीएम से किस्त का भुगतान कर सकते हैं ।
9. Tax Payment कर का भुगतान करना
हम बैंक के एटीएम द्वारा टैक्स का भुगतान कर सकते हैं, इनमें Self Assessment tax, Advance Tax, Regular
Assessment Tax आदि का भुगतान कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर एटीएम मशीन से कर का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड को रजिस्टर करवाना पड़ता है, एटीएम से ( Tax ) कर का भुगतान करने पर आपको एक (SIN ) एस आई एन नंबर वाली स्लिप जारी की जाती है उसे (SIN) नंबर को 24 घंटे के अंदर बैंक की वेबसाइट पर ( Submit )सबमिट करना पड़ता है ।
10. FD फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा
फिक्स्ड डिपोसिट की सुविधा |